शनिवार, 10 जनवरी 2009

तुम भाषा हो



कभी लगता है


तुम भाषा हो


ऐसी भाषा


जिसे ठीक-ठीक


सिर्फ मै ही


समझ सकता हूँ.


पढ़ सकता हूँ


हर्फ-हर्फ


लफ्जों को


सिर्फ मैं ही.

6 टिप्‍पणियां: