आज जो तुम
उलझ गये हो
सुलझाने में
रिश्तों के उलझे धागों को.
काश! तुम पहले समझ पाते
कि रिश्ते,
गणित के नियमों से नहीं चलते
नहीं जुड़ते नाते, जोड़-तोड़ से.
कभी भी दिल से
जुड़े तो तुम किसी से नहीं
हाँ,चतुराई भरा एक 'रिश्ता'
सबसे तुम जोड़े रहे,
दिल के मासूम रिश्तों में
दिमाग खूब लगाते रहे.
किसी को अंकों के पहले का
तो किसी को दशमलव के बाद का
बेमूल्य शून्य समझा और
अमूल्य रिश्तों का मूल्य
अंकों में आंकते रहे,
जिंदगी को
बनिए की बही-खाता समझते रहे.
mere paas likhne ke liye shabd nhi rahe,padhte hi jaise mai mook ho gaya hoon...
जवाब देंहटाएंbata nhi sakta ki aapki ye rachna mujhe kis kadar parbhivit kar gai...
bahoot khoob..........